
सुल्तानपुर। भारत रत्न, बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर की 134वीं जयन्ती के अवसर पर डीएम कुमार हर्ष, जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों की उपस्थिति में तिकोनिया पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर श्रद्धा, सुमन अर्पित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ0 भीमराव रामजी अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन अर्पित किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर भारत रत्न बाबासाहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर के द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों, आदर्शों व सिद्धान्तों पर विस्तृत चर्चा कर उनके द्वारा सुझाये गये मूल्यों व सिद्धान्तों को जीवन में अपनाने की बात की गई। उपस्थित सभी लोगों ने भारत रत्न डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इसी प्रकार जनपद के समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, तहसील व ब्लाक स्तर पर भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव रामजी आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किये गये।