
बस्ती। मंगलवार को जनपद बस्ती के थाना परसरामपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
गिरफ्तार युवक की पहचान लवकुश पुत्र रामशरन, निवासी ग्राम तक्कीपुर, थाना परसरामपुर के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी।
इस मामले में थाना परसरामपुर में मुकदमा अपराध संख्या 110/25, धारा 353(2), 299, 196(1)(क)(ख) भारतीय न्याय संहिता (BNS) और 67 आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई घघौवा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सर्वेश कुमार चौधरी व कांस्टेबल विद्यासागर यादव की टीम द्वारा की गई। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक असहिष्णुता फैलाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट की भी जांच की जा रही है कि कहीं और किसी संगठन या व्यक्ति से उसका जुड़ाव तो नहीं है। प्रशासन द्वारा भी बराबर लोगों से अपील की जाती है कि वे सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करें और किसी भी आपत्तिजनक सामग्री की सूचना तत्काल पुलिस को दें।