
बिजनौर। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सिंचाई विभाग उ.प्र. के 66 वें शताब्दी महाधिवेशन में इंजी. डी.डी.धारिया के अतिरिक्त महासचिव (पश्चिम) पद पर निर्वाचित होकर जनपद बिजनौर आगमन पर संघ की जनपद इकाई के तत्वावधान में जनपद अध्यक्ष लक्खी सिंह की अध्यक्षता में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। जनपद इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने धारिया जी को पुष्प गुच्छ देकर एवं पुष्प माला पहनाकर जोशो-खरोश के साथ अभिनन्दन किया।


संघ के पूर्व मण्डल अध्यक्ष इंजी.कविराज सिंह एवं उप महासचिव इंजी. मनोज कुमार ने धारिया जी द्वारा संघ हित में किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला । अतिरिक्त महासचिव धारिया जी ने संघ के सदस्यों की समस्याओं का निराकरण कराने एवं उनके अधिकारों व सम्मान की सुरक्षा का आश्वासन दिया।
इस दौरान अर्पित गुप्ता, शिवानी गुप्ता, रूपाली पाल, मौ.आरिफ खान, शिवेन्द्र भारद्वाज, नरेश कुमार, महावीर सिंह, मनोज पाल, मयंक कुमार, मंथन जैन, मोनू कुमार, अमित कुमार, दीपक कुमार एवं देवेन्द्र कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन जनपद सचिव इंजी. अंकित कुमार ने किया।