
•सभागार व मेस की भव्यता पर पुलिस अधीक्षक को मिली सराहना
रिपोर्ट: केके मिश्रा, संवाददाता।
संतकबीरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), बस्ती परिक्षेत्र, श्री दिनेश कुमार पी ने मंगलवार को पुलिस लाइन, संतकबीरनगर स्थित प्रशासनिक भवन में नव-निर्मित भव्य व आधुनिक सभागार कक्ष एवं जीर्णोद्धारित पुलिस मेस का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


नवीन सभागार कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जो विभागीय बैठकों व अन्य कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करेगा। वहीं, पुलिस मेस के जीर्णोद्धार के अंतर्गत पुलिसकर्मियों की सुविधा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सौंदर्यीकरण के साथ-साथ उपयोगी सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है। मेस में आटा गूथने की ऑटोमैटिक मशीन की स्थापना की गई है, जिससे कम समय में अधिक मात्रा में आटा गूंथा जा सकेगा, और पुलिसकर्मियों को समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सकेगा।
इसके अलावा, भोजन के दौरान आरामदायक व्यवस्था हेतु नई मेज व कुर्सियों की स्थापना की गई है, जिसकी भव्यता और व्यवस्था की डीआईजी बस्ती द्वारा विशेष सराहना की गई। उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री सत्यजीत गुप्ता एवं उनकी टीम को इस उत्तम कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को अपने स्तर से कर्तव्यों का उत्साहपूर्वक पालन करते हुए सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर डीआईजी ने जनपद में घटित विभिन्न अपराधों के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु संतकबीरनगर पुलिस की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजीत चौहान, क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल श्री सर्वदवन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री रजनीकान्त ओझा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गेश पाण्डेय, कोतवाल श्री पंकज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।