
•चोरी का सामान बड़ी मात्रा में हुआ बरामद।
बस्ती। पुलिस ने रात्रि में बंद पड़े मकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है ।पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के कब्जे से चोरी किए गए बाइक, मोबाइल फोन, लैपटाप व अन्य सामान बरामद किया है। मुंडेरवा थानाक्षेत्र में एक बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस दौरान घर से काफी सामान अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने चोरों की तलाश के लिए टीम का गठन किया और इन चोरों की तलाश में जुट गए। इसके बाद लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को गोदमवा मोड़ थाना मुण्डेरवा के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इन चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया।इस दौरान अभिषेक यादव, अखिलेश यादव व विपिन यादव निवासी हरखौलिया उर्फ मटियरिया थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया। ये तीनो चोर लालगंज थानाक्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं।
—
दिन में रेकी कर रात में घटना को देते थे अंजाम:-
चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं। यह दिन में रेकी किया करते थे और रात में बंद पड़े दुकान, कामन सर्विस सेंटर व मकान को निशाना बनाकर उन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। इन लोगों ने कुछ दिन पहले ही मुंडेरवा थानाक्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी के सामान को यह लोग इधर-उधर बेचकर अपने शौक पूरा किया करते थे। चोरों के कब्जे से चोरी का तीन लैपटाप, बाइक, छह हजार नकद व अन्य सामान बरामद हो गया है। इनके द्वारा पहली अप्रैल की रात में ग्राम बरड़ाड बोदवल स्थित जन सेवा केन्द्र से ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तीनों चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
—
गिरफ्तार करने वाली टीम
शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी, प्रभारी स्वाट संतोष कुमार, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त, अजय पांडेय, अभिलाष प्रताप सिंह, राम अवधेश, कामोद, अखिलेश यादव, श्रवण कुमार पंकज कुमार त्रिपाठी, रमेश कुमार, अवनीश सिंह, पवन तिवारी, सुभेन्द्र तिवारी, किशन सिंह, दीपक कुमार शामिल रहे।