
-जद में आने वाले गृहस्वामियों की भी बढ़ी धड़कन।
अयोध्या। गोसाईंगंज कस्बे में निर्माणाधीन बाईपास सड़क में अवरोधक बन रहा हनुमानगढ़ी मंदिर को पीडब्लूडी के अधिकारियों ने पुकलैंड व जेसीबी लगाकर गुरुवार को ध्वस्त कर दिया। हनुमानगढ़ी के ध्वस्तीकरण के बाद जद में आने वाले गृहस्वामियों की धड़कने बढ़ गयी है। अभी तक बाईपास सड़क के निर्माण की जद में आने वाले गृहस्वामियों ने ना तो खाली किया है और ना ही ध्वस्त कराया है।
बताते चले कि 5.5 किमी की बाईपास सड़क का निर्माण काफी दिनों से चल रहा है। पूरब की तरफ बाला पैकौली और पश्चिम की तरफ महादेवा घाट तक सड़क लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। बीच मे नगर पंचायत क्षेत्र में तमाम मकान व भीटी पुल के पास हनुमानगढ़ी बचा हुआ था। पीडब्लूडी ने हनुमानगढ़ी को बाईपास के ही बग़ल में मंदिर बनवाकर स्थानांतरित करा चुका है।
पीडब्लूडी के सहायक अभियंता सत्येन्द्रकुमार ने बताया कि दर्शननगर रेलवे ओवर ब्रिज का आवागमन के लिए खुल जाने के बाद अब विभाग को तीन माह में इस बाईपास को पूरा करना है। जिसके लिए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। इसके बाद अब मकानों की बारी है।गृहस्वामी को मकानों को खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया जा चुका है। खाली ना करने पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। मौके पर सहायक अभियंता विपिन अग्रवाल, जेई मुन्नापाल, प्रशांत कुमार, अमीन राघवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।