
•52 शिकायतों में से 11 का हुआ मौके पर निस्तारण।
बस्ती। जिलाधिकारी के निर्देशन में शनिवार को तहसील रूधौली सभागार में उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले शिकायतकर्ता की विभिन्न समस्याओं को उन्होने सुना और संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें से 11 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व के 24, विकास के 02, पुलिस के 09, विद्युत के 06, पूर्ति के 08 तथा नहर, नगरपंचायत व जलनिगम के 1-1 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीएमओ डा. राजीव निगम, डीपीआरओ रतन कुमार, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण व तहसीलदार उपस्थित रहें।
————