
सुल्तानपुर। जनपद के बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरा सोनवरसा गांव में बीती रात दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव निवासी हरीश वर्मा के घर में बीते रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
आग इतनी भयानक थी कि घर में मौजूद दो वर्षीय बेटी पूनम की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गीता (35 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गईं। आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया और झुलसी महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी गई है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।