
बस्ती। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में भीम पाठशाला समिति द्वारा मलिकपुरवा अम्बेडकर पार्क (निकट प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स) में कल एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और समाज सुधार में उनके योगदान पर चर्चा हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय मिशन गायकों सपना बौद्ध और विशाल गाजीपुरी ने डॉ. अंबेडकर पर केंद्रित गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने लोगों को सोचने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संयोजन रामशंकर आज़ाद (संस्थापक अध्यक्ष), मूलचंद आज़ाद (संस्थापक कोषाध्यक्ष), रंजीत कुमार गौतम (मंडल अध्यक्ष), विक्रम गौतम एडवोकेट (संस्थापक महासचिव) और राना प्रवीण कुमार ने किया।
वक्ताओं ने बाबा साहब को सामाजिक क्रांति का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने न केवल सदियों पुरानी रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़ा, बल्कि सामाजिक न्याय की मजबूत नींव रखी। उन्होंने महिलाओं को आंदोलनों की कमान सौंपकर उन्हें शिक्षा और अधिकारों से जोड़ा।
स्कूल के दिनों में जिनके साथ भेदभाव हुआ, वही बाबा साहब आगे चलकर गरीबों, मजदूरों, किसानों, महिलाओं और वंचितों की आवाज बने और संविधान के माध्यम से सबको अधिकार दिलाए।
इस अवसर पर बच्चों ने बाबा साहब के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राना प्रवीण कुमार, विशाल कुमार, अशोक सम्राट, अरुण राज भारती, श्याम लता, रीता बौद्ध, विकास राव, सोनू गौतम, आकाश आर्य, दीपक राव, गोविंद पेड़ा वाले बाबा, पर्वेंद्र कुमार, अमरजीत, देवेंद्र बौद्ध, बाबूलाल बौद्ध, पिंटू बौद्ध, मंगल सिंह राव, राघवेंद्र प्रताप, रूपेश, रेनू बाला, राहुल राव, अशोक, अमित नागवंशी, रणधीर गौतम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।