
नई दिल्ली। राजनेता, उद्योगपति और दिल्ली भाजपा के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किए गए एक वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस वीडियो में सुप्रीम कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी महंगी और लग्जरी कारें दिखाई दे रही हैं। बीएमडब्ल्यू से लेकर मर्सिडीज और अन्य महंगी गाड़ियों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो यह किसी ऑटो शो का नजारा हो।
नवीन कुमार जिंदल ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, यह कोई एक्सपो शो नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट के चुनिंदा वकीलों के लिए पार्किंग स्थल है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने जहां इस पर हैरानी जताई है, वहीं कुछ लोगों ने वकीलों की कमाई और जीवनशैली को लेकर टिप्पणियां की हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, इसमें गलत क्या है, वो कमा रहे हैं और ऐश कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, अमीर होना कोई गुनाह नहीं है। एक और यूजर ने सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा को लेकर कहा, इंटरनेट पर इतना हाइप मत क्रिएट करो, वो सब मेहनत की कमाई से आया हुआ है।