
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए देर रात 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी और विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। शासन ने यह कदम प्रशासनिक कार्यों को सुचारू और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं: वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का नया सचिव नियुक्त किया गया है। वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को मंडलायुक्त बनाया गया है।मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सत्येन्द्र कुमार को जिलाधिकारी वाराणसी नियुक्त किया गया है। जिन जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें वाराणसी, हापुड़, आजमगढ़, बरेली, अंबेडकरनगर, गाजीपुर, झांसी, महोबा, कुशीनगर, संत कबीरनगर और भदोही हैं। गोरखपुर, प्रयागराज व श्रावस्ती में नए मुख्य विकास अधिकारी तैनात किए गए हैं।
देखें जारी लिस्ट:-

