
oplus_2
बस्ती। हर्रैया ब्लॉक के उभाई गांव में सोमवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन यूथ फाउंडेशन लखनऊ और निपुण शिक्षा की टीम द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व से रूबरू कराया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरणा:- टीम के सदस्य ऐश्वर्या शुक्ल, हसीन खान, दीपक यादव, आदर्श पाल और पूनम त्रिपाठी ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से बताया कि: बच्चों को स्कूल न भेजने से उनका भविष्य कैसे प्रभावित होता है।, स्कूल में नामांकन न कराने से कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं तथा बाल श्रम या अन्य कार्यों में लगाने से पढ़ाई कैसे छूट जाती है
खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत स्तर पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके नोडल संकुल शिक्षक आयोजन के केंद्र बिंदु होते हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में प्रमोद त्रिपाठी, संतोष कुमार शुक्ल, विद्यासागर वर्मा, ज्ञानदास, महेंद्र वर्मा, अमित मिश्र, सर्वेश, साकेत कुमार, मेराज अहमद, प्रदीप शुक्ल आदि शामिल रहे।