
बस्ती। भक्तों पर आशीष और स्नेह बरसाने के बाद मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की प्रतिमाएं कुआनों नदी के अमहट घाट पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच विसर्जित कर दी गईं। विसर्जन रविवार से आरंभ हुआ अगले दिन सोमवार सुबह तक मूर्ति विसर्जन का क्रम चलता रहा।करीब तीन दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान आए भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। डीजे के धुन पर नाचते-गाते माता लक्ष्मी-भगवान गणेश को विदाई दी।
देर रात से लेकर सुबह तक एडीएम प्रतिपाल सिंह एएसपी ओपी सिंह और सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी, ईओ व एसडीएम सुनिष्ठा सिंह, सीओ कलवारी प्रदीप तिवारी, शहर कोतवाल राना डीपी सिंह व अन्य अधिकारी विसर्जन स्थल व कंट्रोल रूम पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सीओ सिटी सतयेन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि सदर सर्किल के कोतवाली क्षेत्र में 74,पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र में 93 तथा वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में सर्वाधिक 143 प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार की सुबह तक चलता रहा।
—