बस्ती। जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र पुरानी बस्ती से पोषित 11 केo वी o हथियागढ़ फीडर की विद्युत आपूर्ति कल शुक्रवार को समय 12 बजे से 03 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिसमे लाइन अनुरक्षण तथा लाइन पर वर्क हुंडई शोरूम के पास से तार बदलने का कार्य कराया जाना है
उक्त से हतियागढ़ फीडर का एरिया पठान टोला, नरहरिया, राजा मैदान के पास की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।