बस्ती। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने गुरूवार को कहा है कि गोवंशों के संरक्षण के लिए ठोस उपाय किये जायेंगे इसके लिए आमजन मानस का पूरा सहयोग लिया जायेगा। उत्तर प्रदेश सरकार गो-संरक्षण के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है।
गुरूवार को विकासखण्ड गोपालपुर स्थित परसालगड़ा, जिला पंचायत काजी हाउस असनहरा, तथा विकास खण्ड रामनगर स्थित मझारी पश्चिम गोआश्रय स्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश प्रदान करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि गो-संरक्षण के लिए ठोस उपाय किये जाय आवश्यकतानुसार सभी उपयोगी चीजें मौजूद रहे समय-समय पर गौवंशो का टीकाकरण कराया जाय तथा चारे की व्यवस्था पूर्ण रूप से रहनी चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौ-संरक्षण के लिए ठोस उपाय किया जा रहा है उनके निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में गौवंश पूरी तरह सुरक्षित हो रहे है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में धान की कटाई शुरू हो गयी है चारे की व्यवस्था के लिए अभी से ही तैयारी किया जाए जिससे चारे की समस्या न उत्पन्न होने पाय तथा जिन चारागाहों पर अवैध अतिक्रमण है उसको चिन्हित करके अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। इस दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।