सीतापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार एवं छेड़खानी के मामले को पुलिस को सख्ती से कार्रवाई किए जाने का आदेश है। वहीं सीतापुर जनपद के हरगांव पुलिस के हलका इंचार्ज दरोगा द्वारा न्याय नहीं दिया जा रहा है, बल्कि पीड़ित महिला के परिवार को चौकी पर बुलाकर धमकाया जा रहा है। ना ही पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। चौकी इंचार्ज विपक्षी के दबाव में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांति देवी पत्नी मनोहर लाल निवासी ग्राम जड़ौना थाना हरगांव की निवासिनी है। पीड़िता का पति मजदूरी करके अपना परिवार चलता है, जिसके कारण पति प्रायः काम के लिए बाहर रहता है। पीड़िता महिला कांति का आरोप है मेरे गांव के निवासी कमलेश पुत्र सरवन मुझे आए दिन गंदी गंदी गाली देते रहते हैं जिसकी शिकायत पीड़िता ने दिनांक 4-7-2024 को की थी, जिसके विपक्षी मेरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहे है। वहीं चौकी प्रभारी द्वारा परिवार को चौकी पर बुलाया गया और आपसी समझौता को पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।
पीड़िता का आरोप है चौकी इंचार्ज द्वारा पीड़िता के घर पहुंच कर धमकाया जा रहा है। पीड़ित का परिवार पुलिस के डर से बाहर रह रहा है। पीड़ित कांति देवी का आरोप है दिनांक 4- 7- 2024 को जड़ौना गांव निवासी कमलेश ने घर पर आकर जबरिया गलत कार्य किया था जिसकी शिकायत महिला ने एसपी सीतापुर को प्रार्थना पत्र दी। हरगांव पुलिस इंचार्ज द्वारा दबाव व फर्जी झूठी रिपोर्ट लगा दिया गया, अभी तक पुलिस द्वारा महिला की ना तो मेडिकल कराई गई है ना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। विपक्षी द्वारा शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित महिला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, राज्य महिला आयोग, एसपी सीतापुर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना है पीड़ित महिला को न्याय आखिर कब तक मिल पाएगा।