बस्ती। जिले में विकासखंड सल्टौआ अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में फैमिली आईडी बनाने में रुचि नहीं लेने वाले सात सचिवों को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर(BDO) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में किसान सम्मान निधि एवं सामाजिक पेंशन के कुल 7941 लाभार्थियों का फैमिली आईडी बनाए जाने का शासन से निर्देश प्राप्त हुआ था। प्रत्येक ग्राम पंचायत में तैनात सचिववार लक्ष्य आवंटन कर दिया गया है।
दूरभाष, गूगल मीट व वीसी के माध्यम से प्रत्येक दिन फैमिली आईडी का आवेदन कराए जाने हेतु निर्देश दिए जाते रहे है। सोमवार को एमआईएस की समीक्षा से पता चला कि ग्राम विकास अधिकारी तनवीर असरफ, सेराज अहमद, चंद्रशेखर, अखिलेश शुक्ला, अनुरोध श्रीवास्तव, शिवशंकर व अरुणेश पाल ने अभी तक एक भी फैमिली आईडी के लिए आवेदन नहीं कराया है। इसके चलते सातों सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।