बस्ती। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक 21 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से आयुक्त सभागार में आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने बताया कि इसमें सी.एम. डैशबोर्ड पर उपलब्ध करायी गयी सूचनाओं के साथ-साथ विगत बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की जायेंगी। उन्होने यह भी बताया है कि बच्चों की प्रगति एवं प्राथमिकताओं के दृष्टिगत मण्डल स्तरीय स्टेक होल्डर्स की समीक्षा बैठक अपरान्ह 01.00 बजे से उक्त तिथि व स्थान पर आयोजित होगी।