
PM Vishwakarma Yojana: केंद्र सरकार द्वारा आम जनता के लिए पीएम विश्वकर्मा नाम से एक नई योजना चलाई गई है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में लाभार्थियों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। जिससे वह अपने व्यवसाय के लिए टूल किट खरीद सके, सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में आवेदन किए हुए सभी लाभार्थी योजना पेमेंट आने का इंतजार अभी भी कर रहे हैं। इस योजना के पेमेंट की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है। यदि आपने भी इस योजना में आवेदन किया है तथा इसके आने का इंतजार कर रहे है तो आज के इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे सरकार द्वारा इस योजना के पेमेंट की स्थिति चेक करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। आप सभी ऑनलाइन माध्यम से आसानी से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पेमेंट की स्थिति चेक कर सकते हैं पेमेंट की स्थिति चेक करने के लिए आपको वेबसाइट में जरूरी दस्तावेजों के साथ लॉगिन करना पड़ेगा तभी आप देख सकते है। इसके लिए आपको योजना रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि की आवश्यकता पड़ेगी।
विश्वकर्मा योजना में रोज़गार की सूची
लोहार, सुनार, मालाकार, दर्जी, मूर्तिकार, धोबी, नाई, सैलून तथा पार्लर, अस्त्र बनाने वाले, कारपेंटर, खाती, लकड़ी का कार्य करने वाले, मोची, कुम्हार, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले खिलौना बनाने वाले, जाला बनाने वाले राज मिस्त्री आदि शामिल है और इस योजना का लाभ ले सकते है।
विश्वकर्मा योजना पेमेंट चेक
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को इसके पेमेंट की स्थिति जाँचने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड व मोबाईल नंबर की सहायता से इसमें लॉग-इन करना है।लॉग-इन करने के बाद आपके सामने इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी ओपन हो जाएगी।इस जानकारी में आप पेमेंट के ऑप्शन पर जाकर इस योजना की राशि की जानकारी आसानी से पता कर सकते है।
जरूरी दस्तावेज क्या है?
आधार कार्ड व पैन कार्ड,पहचान पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, आय प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाईल नंबर तथा इमेल आईडी, आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में सभी लाभार्थियों को टूल किट खरीदने के लिए 15,000/- रुपए की आर्थक सहायता राशि प्रदान की जाती है।