
बस्ती। कोहरे के चलते पिछले एक सप्ताह से एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर अप और डाउन ट्रेन को रेलवे बोर्ड की ओर से आगामी 30 नवंबर तक निरस्त कर दिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जंक्शन से चलकर खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर के रास्ते गोंडा को जाने वाली पैसेंजर अप और डाउन ट्रेन को कोहरे के चलते चार दिन निरस्त रहेगी। इससे छोटे रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। पैसेंजर ट्रेन के निरस्त होने से यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से अधिक पैसे खर्च कर यात्रा करनी पड़ेगी और समय भी अधिक लगेगा। इसी तरह गोंडा से सीतापुर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी एक दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनें विलंब से चल रही है। वहीं, रेलवे बोर्ड की ओर से गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर व सीतापुर-गोंडा ट्रेन को कुछ दिनों के लिए निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सहूलियत के लिए कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।