•संगम नगरी में पधारे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता : IPS अभिषेक भारती
रिपोर्ट: पवन कुमार रस्तोगी।
प्रयागराज। प्रयागराज में आने वाली 13 जनवरी से शुरू होने वाले दिव्य और भव्य महाकुंभ को लेकर जिस तरह से खुफिया एजेंसियां इनपुट दे रही हैं। उससे कुम्भ की सुरक्षा पहले से और कड़ी कर दीं गयी हैं। आज सोमवार को शाम से ही संगम जाने वाले सभी रास्तों पर प्रयागराज पुलिस ने बैरिकेट लगा कर विशेष चेकिंग शुरू कर दीं हैं, बांध वाली रोड से लेकर लेटे हनुमान मंदिर की पुरी सड़क पर असलहों से लैस पुलिस तैनात रही और मेला क्षेत्र में जाने वाली हर गाडी को रोक कर तलाशियां ली गयी, कुम्भ मेले के बाहर शहर मे भी खास सुरक्षा के इंतजाम किये गए हैं।
शहर के एंट्री पॉइंट पर बैरियर लगा कर दिन रात चेकिंग की जा रही डीसीपी नगर अभिषेक भारती स्वयं लगातार शहर की सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे हैं ताकि संगम नगरी में पधारे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।
बता दे कि प्रयागराज में होने वाले दिव्य भव्य महाकुंभ मेले की सुरक्षा पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोई रिस्क नही लेना चाहती इसीलिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पिछले महीने लगातार कई बार प्रयागराज का निरीक्षण करके समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त आदेश दिये है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसलिए विशेष ध्यान रखें। श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना ही शासन की पहली प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लगातार पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत आईजी और एडीजी भानु भास्कर द्वारा भी समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रयागराज शहर के सभी सीमाओं से लेकर नदी के रास्तों पर भी पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जा रही है। और AI कैमरे से मेला क्षेत्र मे आने वाले सभी लोगो का डेटा भी कलेक्ट किया जा रहा है। वहीं परेड ग्राउंड से लेकर कुम्भ के सभी सेक्टर की सुरक्षा के लिए हजारों पुलिसकर्मी लगे हैं ।जो दिन रात सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहते हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान डीसीपी अभिषेक भारती ने बताया की प्रयागराज महाकुंभ मे श्रद्धालुओं के जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। जो सुरक्षा के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की मदद भी करेंगे। उन्होंने कहा संगम नगरी में पधारे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स पूरी तरह सतर्क हैं। हमारे पास पर्याप्त पुलिस टीम है इसके साथ ही एटीएस, एसटीएफ और प्रदेश पुलिस को अलर्ट किया गया है किसी प्रकार की गतिविधियों की खबर मिलते ही तत्काल एक्शन लिया जाएगा।