
लखनऊ। आज गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे थाना आशियाना क्षेत्र स्थित 93वीं बटालियन सीआरपीएफ में संतरी ड्यूटी पर तैनात जवान उपेंद्र कुमार सिंह (36 वर्ष), निवासी लखपुरवा रसूलपुर, जनपद छपरा, बिहार, ने अपनी सर्विस रायफल से स्वयं को गोली मार ली।
घायल जवान को तुरंत सीआरपीएफ की ओर से लोक बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त, कैन्ट, और थाना प्रभारी आशियाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।