
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत्र ने लखनऊ स्थित नेहरू भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता पर भारी टैक्स लगाकर उनकी आर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है।
सुप्रिया श्रीनेत्र ने जीएसटी को “गब्बर सिंह टैक्स” करार देते हुए कहा कि यह गरीब और मध्यम वर्ग के लिए भारी बोझ बन गया है। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं, खाद्य सामग्री, दवाइयों, शिक्षा और स्वास्थ्य बीमा जैसी सेवाओं पर जीएसटी लगाकर आम जनता पर आर्थिक दबाव डाला जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी का मौजूदा ढांचा बेहद जटिल और अव्यवस्थित है। कई दरों की वजह से न केवल उपभोक्ता बल्कि छोटे व्यवसायी भी प्रभावित हो रहे हैं। जीएसटी के जरिए गरीबों से अधिक टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि अमीरों पर करों का बोझ अपेक्षाकृत कम है।सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा कि सरकार का यह दावा कि जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी हो रही है, असल में गरीबों के उपभोग से हो रहा है।
उन्होंने बताया कि जीएसटी के अधिकतर संग्रह का भार गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ता है।प्रवक्ता ने केंद्र सरकार से मांग की कि आगामी बजट में आम जनता को राहत दी जाए। आवश्यक वस्तुओं और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटाया जाए और टैक्स की दरों को सरल बनाया जाए।
उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों को गरीब विरोधी बताते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के कारण आम आदमी की स्थिति बदतर हो गई है।इस प्रेस वार्ता में सुप्रिया श्रीनेत्र के साथ कई कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से जनहित को प्राथमिकता देती रही है और वह इस मुद्दे पर सरकार को घेरती रहेगी।