
•ढाबे पर परिवार के साथ खाना खाने गई नौ वर्षीय बालिका के साथ की गई थी अश्लील हरकतें, विरोध पर मारपीट व बदसलूकी।
हर्रैया(बस्ती)। विक्रमजोत के एक ढाबे पर दो जनवरी की रात मां के साथ खाने की टेबल पर बैठी नौ वर्षीय बालिका के साथ अश्लील हरकत करने वालों की पहचान करने में छावनी पुलिस अब तक सफल नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस को ढाबे के अंदर रेस्टोरेंट हाॅल और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में अश्लील हरकत करने के पांच आरोपियों के फोटो मिले हैं। सीओ संजय सिंह ने बताया कि फुटेज के आधार पर महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस के चंगुल में होंगे।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र निवासी एक दंपती दो जनवरी को गोरखपुर जा रहे थे। रात में विक्रमजोत के एक ढाबे पर भोजन के लिए रुके थे। साथ में उनकी नौ वर्षीय पुत्री थी। होटल के एक कर्मी को खाने का ऑर्डर देकर सभी टेबल पर इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि टेबल के पीछे कुछ लोग भी बैठे थे। खाना खाने के बाद पीछे बैठे लोगों में से एक ने हाथ में लिए रसगुल्ले की कटोरी बालिका के सामने रखते हुए अश्लील हरकत की।
आरोपी की इस हरकत से पीड़िता की मां हकाबका रह गई और विरोध करते हुए आरोपियों का पीछा करते हुए ढाबे के बाहर खड़ी कार तक पहुंच गई। पति ने जब आरोपियों को भागने से रोका तो उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि पीड़िता की मां के साथ भी बदसलूकी की गई। पीड़ित बेटी के साथ रात में ही छावनी थाने पहुंचे तो पहले पुलिस ने घटना को हल्के में लिया और सुबह आने को कहकर भेज दिया।
दोनों गोरखपुर चले गए। दूसरे दिन भी जब केस दर्ज नहीं हुआ तो मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया। मगर, आरोपियों की पहचान करने में सुस्ती बनी हुई है।