
मानिकचंद (बस्ती)। जनपद में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में एक निजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक की बृहस्पतिवार को हत्या कर शव को उसके ही बंद पडे स्कूल में जला दिया गया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।


जानकारी के मुताबिक, धौरहरा निवासी जामवंत शर्मा (45) पुत्र लाल बिहारी परसा सूरत गांव में शिक्षामित्र था। उसने गांव में ही करीब 15 वर्ष पहले श्रीमती प्रयागराजी इंटर कॉलेज शुरू किया था। अक्तूबर 2014 में एक हत्याकांड में जेल भेजे जाने की वजह से कॉलेज बंद हो गया था। जमानत पर छूटने के बाद कॉलेज का संचालन फिर शुरू हुआ। मगर, अप्रैल 2024 से कॉलेज फिर किन्हीं कारणों से बंद हो गया। इसके बाद जामवंत ने कॉलेज में ही शटरिंग का व्यवसाय शुरू कर दिया।
जामवंत की पत्नी महिमा के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह करीब पांच बजे वह टहलने निकले थे। 7:30 बजे तक घर नहीं लौटे तो छोटी बेटी रिमझिम उन्हें बुलाने कॉलेज पर पहुंची। वहां उसकी नजर एक कमरे में जल रही लकड़ियों पर पड़ी और पास में पिता की चप्पल देख चिल्लाते हुए घर पहुंची और सारी बात बताई। परिजन और ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाई तो उसमें एक लाश मिली। करीब 85 फीसदी जल चुकी लाश की शिनाख्त परिजनों ने जामवंत के रूप में की। पुलिस को शव जामवंत का होने पर संदेह, डीएनए जांच कराएगी।
सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण और अन्य अधिकारियों के साथ फोरेंसिक टीम भी शामिल थी, उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से एटीएम कार्ड और चप्पल भी बरामद हुई, जो मामले की जांच में अहम सुराग हो सकती हैं।
पुलिस को जलता मिला शव जामवंत का होने को लेकर संदेह है। एसओ उमाशंकर तिवारी का कहना है कि इसकी पुष्टि के लिए राख और हड्डियों को डीएनए जांच के लिए भेजेंगे। फिलहाल जामवंत की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।