
Oplus_131072
बस्ती। संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में मंडल के सात ट्रकों का परमिट निरस्त कर उसे काली सूची में डाल दिया गया है। प्राधिकरण ने यह फैसला इन ट्रकों पर लगे जुर्माने और परमिट शर्तों को न पूरा करने पर लिया है। परिवहन विभाग के अधिकारी ट्रक मालिकों को नोटिस भेजकर ट्रकों को ऑनरोड न करने की चेतावनी जारी कर रहे हैं।
बस्ती मंडल में 10 हजार 103 ट्रक पंजीकृत हैं। पिछले दिनों हुई संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में उन सभी वाहन स्वामियों को बुलाया गया था, जिनके वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है और उनका परिवाद लंबित है।
सातों वाहन स्वामियों को पूर्व में की गई बैठकों में भी बुलाया गया था। मगर, न तो वे बैठक में आए और न ही प्रशमन शुल्क जमा कर वादों को निस्तारित करवा सके।