
बल्दीराय/सुलतानपुर। सरकार एक तरफ बिजली पानी सड़क आदि से गावों को संतृप्त कर विकास का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती दिखाई दे रही है। मामला ग्राम पंचायत ऐंजर विकास खंड धनपत गंज के प्राथमिक विद्यालय हरिजन नगर टणरसा से जुड़ा हुआ है।
यह विद्यालय देहली बाजार हैरिंग्टनगंज संपर्क मार्ग पर लगभग छ सौ मीटर दूर हरिजन बस्ती के बगल में स्थित है। संपर्क मार्ग से विद्यालय तक पहुंचने के लिए एक ही रास्ता है जो बरसात के दिनों में पूर्णतः कीचड़ युक्त हो जाता है। विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे आये दिन चोटिल व दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
इसके बावजूद नौनिहालों की इस समस्या को देखने व सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसा भी नहीं है कि इसका मामला जिम्मेदारों क संज्ञान में न हो। टड़रसा निवासी सतीशंकर सिंह लगातार दो साल से उनके द्वारा इस संबंध में सी एम हेल्प लाइन से लेकर संपूर्ण समाधान दिवस तक,खंड विकास अधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान तक सात बार शिकायत दर्ज कराई गई परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हां कार्रवाई के नाम पर कभी फर्जी रिपोर्ट लगाने का एक लंबा खेल खेला गया, कभी प्रकरण कार्य योजना में शामिल न होने का बहाना दिखाया गया तों कभी अगले वित्तीय वर्ष में समस्या का समाधान करने की बात लिखकर शिकायत निस्तारित कर दी गई। फिलहाल संबंधित विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के लिए कीचड़ युक्त रास्ता ही विकसित भारत का प्रमाण है।