
•शासन द्वारा संचालित ज्यादा से ज्यादा लाभ जनता जनार्दन को दिलाना है मेरी नैतिक जिम्मेदारी- कौशल चौधरी
के के मिश्रा संवाददाता
संत कबीर नगर। खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्री के ग्राम प्रधान कौशल चौधरी के नेतृत्व में शासन के मनसा के अनुरूप गांव के मजदूरों का शहर की तरफ पलायन से रोकने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना(मनरेगा) में 100 दिन का रोजगार गांव में ही मुहैया कराया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कर्री, मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत के अधीन नाली, चकरोड, खड़जा जैसे कार्यों को पूर्ण करवाते हुए पंचायत को सारी सुख सुविधा से लैस करने के लिए कृत संकल्प है।

इस संबंध में ग्राम प्रधान कौशल चौधरी द्वारा बताया गया कि मैं अपने कार्यकाल के तहत शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर लागू करते हुए अंतिम पायदान तक बैठे हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहा हूँ। विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन तथा पीएम आवास व सीएम आवास जैसी योजनाओं को शत-प्रतिशत संचालित कर रहा हूं। मेरा हमेशा से यही सोच रही है कि मैं जितना ही अपने ग्राम पंचायत को विकास से जोड़ दूं ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले।
इसी के मद्देनजर मैंने अनवरत विकास के पायदान पर चलने का काम करता हूं। वर्तमान समय में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में चकरोड और नाली निर्माण का कार्य चलाया जा रहा है। जिसमें शासन के मंशा के अनुरूप मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी मुहैया कराने के लिए मैं संकल्पित हूं। आने वाले कल में भी इसी तरह से विकास के पायदान पर चलने का कार्य करूंगा।