
Oplus_131072
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जनपद संत कबीर नगर, भुजैनी स्थित उदया इंटरनेशनल स्कूल में आज 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विद्यालय के प्रबंधक माननीय श्री अंकित राज तिवारी जी, श्री प्रेमचंद तिवारी जी एवं प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर किया।

माननीय मुख्य अतिथि को विद्यालय के स्काउट टीम एवं परेड टीम के छात्रों के द्वारा गॉड ऑफ़ ऑनर दिया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर सरस्वती वंदना का अभिनय सहित प्रस्तुतीकरण कक्षा चतुर्थ (ब) के छात्रों द्वारा किया गया। कक्षा नवी के छात्र साकिब और छात्रा समीक्षा के द्वारा देशभक्ति गीत ‘ऐसा देश है मेरा’ के प्रस्तुतीकरण मे सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन हम अपने देश के लिए प्राण देने वाले अमर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। भारत का गणतंत्र दिवस अपने आप में देश का पूरा संवैधानिक इतिहास समेटने वाला राष्ट्रीय पर्व है। साल 2025 में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस होने की वजह से इस बार इस पर्व का महत्व और ज्यादा बढ़ गया है। गणतंत्र दिवस हमें सिखाता है कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए हमारे पूर्वजों ने कितने संघर्ष किए थे, पानी की तरह खून बहाया था, बहादुरी की मिसालें कायम की थीं। कम से कम हम इतना तो कर सकते हैं कि देश और संविधान के प्रति वफादार रहें। हर नागरिक देश के लिए अपनी कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से निभाए और मिलकर भारत को और बेहतर देश बनाएं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए कहा कि आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। इसी कारण हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान ने हमें एक लोकतांत्रिक प्रणाली दी, जिसमें हर नागरिक को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है। यह हमारे देश की विविधता को सम्मान देता है और इसे हमारी ताकत बनाता है। यह हमें यह सिखाता है कि धर्म, जाति, लिंग या भाषा के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती पुष्पांजलि सिंह, अनीता तिवारी, कला शिक्षक सुधीर रावत, नृत्य शिक्षक अतुल सोनकर, संगीत शिक्षक रवि गोंड, पूजा अग्रहरि, किरण पांडे एवं आलोकमणि शर्मा आदि का विशेष योगदान सराहनीय रहा। शिक्षिका काशिफा मसूद ने विद्यालय परिवार के तरफ से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।