
बस्ती। जनपद बस्ती में 132/33 के विद्युत उपकेंद्र gidahi पोषित 33 केo वी o कोर्ट फीडर की विद्युत आपूर्ति आज मंगलवार को समय 10 बजे से 12 बजे तक फीडर पर काम होनी है अतएव विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमे मालवीय रोड, rauta, ब्लॉक रोड , रोडवेज, pikura के पास सप्लाई बाधित होगी। उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से निवेदन किया कि आप सभी समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।