
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
नजीबाबाद। शनिवार को नगर के कोटद्वार रोड स्थित सुरेश ग्रैंड पैलेस में श्री श्री 1008 गद्दी नशीन महाराज पंडित श्री हरिप्रसाद शर्मा जी अलवर वाले बाबा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने पहुंचे। बैंड बाजे की धुन के साथ बाबा के अनुयायियों ने उनका जय घोष के साथ माल्यार्पण कर एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार एवं भव्य स्वागत किया। सुंदरकांड पाठ संपन्न हुआ। जिसके बाद अलवर वाले बाबा ने हवन में पूर्ण आहुति दी। उनके आगमन पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।

वहीं, बाबा के गद्दी पर बैठते ही पूरा पंडाल आस्था में सराबोर हो गया। बाबा ने स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। बाबा के दर्शन करने एवं आशीर्वाद ग्रहण करने हेतु श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया।
इस अवसर पर सुरेश वशिष्ठ, रमन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, सुधीर त्यागी, विनोद यादव, चरणदास, कपिल कुमार, विकास, नमन गोयल, योगेंद्र चौहान, परविंदर सिंह, जसपाल सिंह, विपिन, संजय बिश्नोई, हिमांशु, अंकुर बंसल, दलबीर, सुमन कौशिक आदि रहे।