
श्रीनगर। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ में संदिग्ध हलचल के बाद फायरिंग की खबर सामने आ रही है। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
वहीं, सुरक्षाबलों ने धनु परोल व सच्चैर के जंगलों में संदिग्ध देखे जाने के बाद भी तलाशी अभियान चलाया। क्षेत्र में अलर्ट जारी है। अभियान में सीआरपीएफ, पुलिस, एसओजी और सेना के जवान भी शामिल रहे। जंगल में धुंध के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है।
इसी सप्ताह एडीजीपी आनंद जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ जिले के नाकों के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए थे। उस समय बताया गया कि गणतंत्र दिवस के साथ-साथ वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है।