बस्ती। के डी पब्लिक कान्वेंट स्कूल में आज का दिन छात्रों के लिए यादगार बन गया। विद्यालय प्रांगण में बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक और कलात्मक कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्टाल्स लगाए और खेल गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम के साथ-साथ विद्यालय में पिछले सप्ताह से चल रहे स्पोर्ट्स वीक का समापन भी भव्य रूप से किया गया। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल बच्चों की खेल भावना को प्रोत्साहित करने वाला था, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ।
इसके अतिरिक्त, 30 नवंबर 2024 को आयोजित प्रतिभा सम्मान (G.K. प्रतियोगिता) के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग में अद्विक मिश्रा, गौरी गुप्ता और ओजस्वी श्रीवास्तव तथा जूनियर वर्ग में श्लोक गुप्ता, अमन प्रजापति और शौर्य को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके ज्ञान और मेहनत की सराहना की गई।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती मधु चतुर्वेदी, उप प्रधानाचार्य श्री गौरी शंकर उपाध्याय, और डॉ प्रतिभा शुक्ला अकादमिक इंचार्ज और
श्रीमती ऋचा मिश्रा CCA Head ने बच्चों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित होते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
इस भव्य आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने भी अपनी उपस्थिति से इसे और भी खास बना दिया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
डॉ. प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा पाण्डेय, उमा मिश्रा, वंदना गुप्ता, शिल्पा शुक्ला, मुस्कान सोनी, प्रमिला पाठक, प्रभा पाठक, ऋचा मिश्रा, जूली निजामी, जया लखमानी, सौम्या शुक्ला, अदिति पाण्डेय, शिवम् सिंह, गोपाल अग्रवाल, ज्योति, रीमा, अर्चना श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, बब्बी श्रीवास्तव, राखी स्याल, इंद्रेश प्रजापति, समरेंद्र पाण्डेय, प्रेमलता पाण्डेय, और सुमन उपाध्याय।
विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों, विजेताओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों को इस आयोजन को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन और प्रेरणा का माध्यम बना, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी साबित हुआ।