•मंडल के 41 प्रतिष्ठानों की छापेमारी में खामी मिलने पर नोटिस, 13 निलंबित।
•बस्ती में 24, संत कबीर नगर में 28, सिद्धार्थनगर में 48 दुकानों की जांच।
बस्ती। शासन के निर्देश के बाद कृषि विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने मंडल भर में खाद- बीज और कीटनाशी की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। खाद-बीज के 41 प्रतिष्ठानों के नमूने लिए गए, जबकि 13 कारोबारियों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। 20 को कारण बताओ नोटिस दिए गए।
संयुक्त कृषि निदेशक एसी तिवारी ने बताया कि शासन के आदेश पर जिले में उर्वरक, बीज और कीटनाशी व्यवसायियों के यहां छापेमार कार्रवाई की गई। बताया कि बस्ती में 24, संत कबीर नगर में 28, सिद्धार्थनगर में 48 दुकानों की जांच। इस दौरान उर्वरक, कीटनाशी और बीज के कुल मिलाकर 41 नमूने लिए गए। अभियान में डीडी कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला कृषि अधिकारी डा. बीआर मौर्य शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर 13 के लाइसेंस निलंबित किए गए। 20 विक्रेताओं को कारण बताओ भी नोटिस जारी किए गए। उर्वरकों की आपूर्ति और निगरानी को लेकर बीज भंडार के मालिकों से खाद की उपलब्धता की जानकारी ली गई।