
महराजगंज (बस्ती)। जिले में बड़ौदा यूपी बैंक की महराजगंज शाखा में होमगार्ड की सक्रियता से बड़ी चोरी की घटना को रोका जा सका। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे ने बताया कि बैंक मैनेजर चिन्मय मिश्रा की तहरीर पर आरोपी रामतौल निवासी खेमराजपुर थाना हर्रैया पर केस दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया है। बैंक पर तैनात होमगार्ड जगदीश वर्मा की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बच गई, उसे सम्मानित किया जाएगा। कप्तानगंज क्षेत्र के महराजगंज कस्बा स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की महराजगंज शाखा में बृहस्पतिवार की रात करीब नौ बजे एक चोर खिड़की में लगे लोहे के ग्रिल को काटकर अंदर घुस गया।
गार्ड की ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड जगदीश वर्मा को कुछ शक हुआ तो वह सतर्क हो गया और चेक करने के लिए छत के ऊपर स्थित बैंक के बाहर पहुंचा।
टॉर्च जलाकर देखने पर उसे खिड़की में लगे लोहे के छड़ कटे दिखे। अंदर उसने झांका तो उसे चोर का पैर दिखाई पड़ा। गार्ड ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चुपचाप उसपर नजर बने हुए इसकी सूचना आसपास के लोगों के अलावा कप्तानगंज थाने पर दी।
जानकारी होते ही बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर एसएचओ दीपक दुबे पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए और बैंक कर्मचारियों को फोन कर बुलाया गया। भीड़ की आवाज सुनकर चोर बैंक के अंदर अलमारी के ऊपर छिपकर बैठ गया। बैंक क्रेडिट का ताला खोलने के बाद मौजूद पुलिसकर्मी एक-एक कमरे का सर्च शुरू किया।
तभी देखा गया कि वह बैंक में रखें फाइलों के बीच छिप कर बैठा है। पुलिस ने उसे बाहर निकालने के लिए कहा। वह धीरे-धीरे निकल रहा था, तभी पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया।