
👉 मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर करें प्रभावी कार्यवाही-डीएम।
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में खाद्य पदार्थ एवं दवाओं में मिलावट को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।



बैठक में जिलाधिकारी ने विगत बैठक में प्राप्त सुझावों एवं निर्देशों का खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अनुपालन आख्या की समीक्षा किया। खाद्य पदार्थ दूध, मसाले, खाद्य तेल व अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु मीटिंग में उपस्थित सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। जिलाधिकारी ने समिति में प्राप्त सुझावों पर अमल कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया तथा कहा कि मिलावट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाए की जायेगी। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
समिति की बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सुझाव दिया की मिलावट करने वाले व्यापारियों को दंडित करें जो अच्छा कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मॉडल प्राइमरी विद्यालय खलीलाबाद प्रथम की प्रधानाध्यापिका को ऐट राइट स्कूल का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, डीजीसी क्रिमिनल विशाल श्रीवास्तव, व्यापार मंडल से संजीव भाटिया, विनीत चड्ढा, अमित जैन, शिवाजी गुप्ता, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग से सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्री लाल, बृजेश कुमार, सच्चिदानंद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, वरिष्ठ निरीक्षक वाट माप आरबी वर्मा, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, डिप्टी कमिश्नर आरके शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।