बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की मा. सदस्या श्रीमती ऋतु शाही की अध्यक्षता में आगामी 27 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से महिला जनसुनवाई राजकीय गेस्ट हाउस में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि महिला जनसुनवाई के बाद वे महिला बन्दी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से राजकीय गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
———-