
•भारतीय राष्ट्रीय नेताओं के जीवन और योगदान पर विद्यार्थियों ने दिखाई गहरी रुचि, 140 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा।
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, लोकसभा सचिवालय के निर्देश पर ‘अपने नेता को जाने’ कार्यक्रम के तहत एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय राष्ट्रीय नेताओं के जीवन और उनके योगदान के प्रति समझ और जागरूकता को बढ़ाना था।इस आयोजन की रूपरेखा छात्र कल्याण अधिष्ठाता टीम द्वारा तैयार की गई थी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. नरेंद्र कुमार, डॉ. पवन चौरसिया, डॉ. मोनिका शर्मा और डॉ. शिवशंकर यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लगभग 140 से अधिक प्रतिभागी इसमें सम्मिलित हुए। छात्रों ने भारतीय इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, संविधान निर्माण और राष्ट्रीय नायकों की विचारधारा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया।
प्रो. नरेंद्र कुमार ने इस अवसर पर कहा, “’अपने नेता को जाने’ कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अपने राष्ट्रीय नेताओं की विचारधारा और संघर्ष से जोड़ना है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में राजनीतिक और सामाजिक चेतना को मज़बूत करती हैं। विश्वविद्यालय से चयनित कम से कम दो प्रतिभागियों को लोकसभा सचिवालय द्वारा सांसदों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।”
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों के लिए एक शिक्षाप्रद अनुभव बना, बल्कि राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति उनके दृष्टिकोण को भी व्यापकता प्रदान करने वाला साबित हुआ। विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐसी प्रतियोगिताओं को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई है।