हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार (उत्तराखंड)। नगर कोतवाली क्षेत्र में एएनटीएफ और पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 52.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई हैं। जिसकी कीमत बाजार में ₹15 लाख से अधिक है। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम गश्त कर रही थी। तुलसी चौक से पहले पार्क के सामने एक व्यक्ति बाइक के साथ खड़ा नजर आया। पुलिस को देखते ही वह बाइक लेकर भागने लगा पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूरी पर ही उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 52.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली में लाया गया।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी शहजाद निवासी ग्राम सिकरोढा, थाना भगवानपुर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी की बाइक सीज कर दिया गया है। आरोपी स्मैक पीने के साथ बेचने का भी कार्य करता है। हरिद्वार मे बाइक खड़ी कर मुरादाबाद स्मैक लेने गया था। मुरादाबाद से लौटने के बाद हरिद्वार में घूम रहा था और गांव जाने की फिराक में था। आरोपी को पुलिस ने पड़कर कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया है।