
Oplus_131072
•स्कॉर्पियो को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर!
सुल्तानपुर। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो हादसे का शिकार हो गयी। जिसमे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। पता चला है कि कूरेभार टोल से चढ़कर हलियापुर टोल जाते समय स्कार्पियो एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गयी। दुर्घटना सोमवार की देर शाम तकरीबन 8:40 पर RHS 116.700 km पर हुई दुर्घटना, ट्रक की टक्कर के बाद घायलों को कूरेभार सीएचसी पहुँचाया गया जहां सत्येन्द्रकांत पांडेय (55 वर्ष) ,शशिबाला पांडेय,रीता देवी की मृत्यु की मृत्यु हो गयी।बताया जाता है कि सभी बिहार प्रान्त के रहने वाले थे।वाहन में तकरीबन आधा दर्जन श्रद्धालु सफर कर रहे थे जिन्हें मंगलवार को अयोध्या दर्शन करना था।