
बनकटी(बस्ती)। यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने प्रयागराज गए लालगंज थाना क्षेत्र के बाघापार ग्राम निवासी छात्र का किराए के कमरे में फंदे से लटका शव मिला। चद्दर के फंदे से लटका शव देखकर आसपास के लोगों ने परिवार को सूचना दी। परिवार के लोग सूचना मिलते ही प्रयागराज रवाना हो गए। गांव में शोक का माहौल है।
बाघापार निवासी योगेंद्र कुमार शुक्ल पुत्र जयराम शुक्ल प्रयाग राज़ के शिवकुटी थाना क्षेत्र के ईडब्ल्यूएस काॅलोनी अंतर्गत गोविंदपुर में किराए का कमरा लेकर यूपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। एक सप्ताह पहले वह गांव से प्रयागराज गए थे। गांव के लोगों ने बताया कि ऐसा किन परिस्थितियों में हुआ, अभी इसकी जानकारी नहीं है। परिवार के लोग जब पहुंचे तो पुलिस शव सील करके कब्जे में ले चुकी थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार के लोग शव लेकर घर के लिए निकले हैं।