हरिद्वार से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार ( उत्तराखंड)। आम आदमी पार्टी की ओर से हरिद्वार नगर निगम से 16 पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी गई है। खडखडी से गीता, भीमगोडा से रितु गिरी, गंगाधर महादेव नगर से राम प्रकाश कौशल, ऋषिकुल से सचिन प्रजापति, निर्मला छावनी से आशा, शास्त्री नगर से विपिन कुमार, अंबेडकर नगर से राजकुमार राठौर,शारदा नगर से प्रियंका पाल, कडच्छ मोहल्ला ज्वालापुर से बेबी देवी, मोहल्ला तेलियांन से इमरान सैय्यद, पांवधोई से शाह नवाज, त्रिमूर्ति नगर से अफसाना, घोसियान से सोनिया, विष्णु लोक से सुनिता साहू,अहबाबनगर रविंद्र कुमार को पार्षद प्रत्याशी बनाया है। जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने इसकी पुष्टि किया है।