लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले का एक्सीडेंट हो गया।यह हादसा शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास हुआ।काफिले की एक गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में एसीपी समेत 3 लोग घायल हैं, हालांकि राज्यपाल सेफ हैं।
राज्यपाल राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सुबह 8 बजे फ्लाइट संख्या 6ई146 से लखनऊ पहुंचे थे।आधे घंटे बाद राज्यपाल का काफिला एयरपोर्ट से राजभवन की ओर रवाना हुआ। शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास एक वाहन के ब्रेक लगाने से अन्य वाहन असंतुलित होकर आपस में भिड़ गए।
बता दें कि गोरखपुर के रूद्रपुर निवासी शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनने से पहले मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री थे। शिव प्रताप शुक्ला राज्यसभा के सदस्य थे।शिव प्रताप शुक्ला ने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी।शिव प्रताप शुक्ला 1983 में भाजपा शामिल हुए थे। शिव प्रताप शुक्ला 1989 में पहली बार विधायक बने।शिव प्रताप शुक्ला कांग्रेस के सुनील शास्त्री को पराजित कर विधायक बने। 1989, 1991, 1993 और 1996 में लगातार चार बार जीत दर्ज की।शिव प्रताप शुक्ला को उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों में राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था। 1996-1998 में कैबिनेट मंत्री रहे। 2016 में राज्यसभा सदस्य चुने गए थे।