
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 से जुड़ी फर्जी और भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया पर फैलाने वालों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देशन में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के तहत 07 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिन्हित किया गया, जिन्होंने गाजीपुर जिले में वर्ष 2021 में मिले शवों का वीडियो महाकुंभ प्रयागराज से जोड़कर गलत जानकारी फैलाई।
इन भ्रामक पोस्ट्स में कहा गया कि “महाकुंभ प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है, लेकिन गंगा में लाशें तैर रही हैं”। इस झूठी जानकारी के जरिए सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।
पुलिस ने किया खंडन, भ्रामक पोस्ट करने वालों पर मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की जांच में स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो वर्ष 2021 का है और जनपद गाजीपुर का है, जिसका महाकुंभ प्रयागराज से कोई संबंध नहीं है। कुंभ मेला पुलिस ने इस भ्रामक सूचना का आधिकारिक खंडन भी किया और इसे फेक न्यूज करार दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने और जनमानस में विद्वेष फैलाने वाले इन 07 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोतवाली कुंभ मेला में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ये 07 सोशल मीडिया अकाउंट्स चिन्हित:-
- Yadavking000011 (@Yadavking000011) – इंस्टाग्राम
- KOMAL YADAV (@komalyadav_lalubadi94) – इंस्टाग्राम
- Amar Nath Yadav (amar_ydvkvp_5354_) – मेटा थ्रेड
- Banwari Lal – Bairwa (@B_L__VERMA) – एक्स (ट्विटर)
- Kavita Kumari (@KavitaK22628) – एक्स (ट्विटर)
- Sonu Chaudhary (SonyChaudhary70) – एक्स (ट्विटर)
- Putul Kumar Kumar (@Puatulkumar9795) – यूट्यूब
पुलिस की चेतावनी: फर्जी खबरें फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी सोशल मीडिया यूजर्स को सचेत किया है कि वे भ्रामक खबरें न फैलाएं और किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें। फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आमजन से अपील है कि सिर्फ आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें और अफवाहों से बचें।