
सुल्तानपुर। जनपद सुल्तानपुर के करौंदी कला ब्लॉक के गांव अमरेमऊ निवासी आदर्श पटेल पुत्र बृजलाल पटेल ने बरेली में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की एस-टी-एफ -आई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आदर्श पटेल का प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान बिहार की खेल टीमों ने प्रतिभाग किया था। आदर्श पटेल जिला मुख्यालय पर निवास करते हैं पढ़ाई के साथ-साथ पंत स्टेडियम में प्रतिदिन खेल भी खेलते रहते हैं। जिससे आज जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो रहा है। आदर्श पटेल ने अपनी सफलता का मुख्य श्रेय अपने पिता बृजलाल को दिया है। बालक खेल में बेहतर प्रदर्शन पर जनपद के वालीबाल संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभद्र सिंह सोनू, खिलाड़ी के कोच प्रदीप धीरेंद्र शिवनारायण सैयद नूर अली रितेश आदि ने खुशी जाहिर किया है।