के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश के मार्गदर्शन में ब्लॉक खलीलाबाद न्याय पंचायत गणसरपार ग्राम पंचायत गोडही राजस्व गांव बनकटवा में रामदरस के खेत में फसल कटाई प्रयोग का कार्य कराया गया।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में फसल की उपज का आकलन प्रयोग संख्या-1 -21.800, प्रयोग संख्या -2- 20.200 में ग्राम पंचायत में प्रयोग एक और प्रयोग दो के अनुसार 50 कुंतल प्रति हेक्टेयर उपज का आकलन किया गया।
इस अवसर पर भूलेख लिपिक दुर्गा प्रसाद, लेखपाल कृपा शंकर सिंह एवं फसल बीमा प्रतिनिधि के रूप में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अष्टभुजा सिंह, तहसील प्रतिनिधि जय सिंह एवं किसान बालमुकुंद आदि उपस्थित रहे।