रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
दिल्ली। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत दिल्ली प्रदेश के ऊर्जावान नव मनोनीत अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद आसिम एडवोकेट संगठन में जुझारू, ऊर्जावान अधिवक्ताओं को जोड़ते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया है। दिल्ली तीस हजारी कोर्ट से मो. शाहनवाज़ एडवोकेट को दिल्ली की कमान सौंपते हुए शहर अध्यक्ष पद सौंपा गया है। मो० अमन को अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ दिल्ली शहर की जिम्मेदारी सौपी है। मो० याकूब एडवोकेट को बिजनौर का अध्यक्ष, ठाकुर सिंह एडवोकेट को सह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है। मोहम्मद आसिम एडवोकेट ने सभी नव मनोनीत अधिकारियों से अशक्त किया कि वह सदैव अधिवक्ता हित एवं कल्याण के लिए समर्थित होकर कार्य करेंगे।