प्रयागराज। शहर के जॉर्जटाउन में प्रतियोगी छात्रा ने युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी का वादा कर उससे दुष्कर्म किया गया। विरोध पर मारपीट करने के साथ ही अब मोबाइल पर अश्लील वीडियो व फोटो भेजे जा रहे हैं। उधर, एक नर्सिंग छात्रा ने भी दुष्कर्म का आरोप लगाकर परिचित युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
तेलियरगंज निवासी प्रतियोगी छात्रा ने पुलिस को बताया कि 2023 में वह जॉर्जटाउन स्थित कोचिंग में वह असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने जाती थी। वहां धर्मेंद्र नारायण मिश्रा भी आता था। आरोप है कि बातचीत शुरू होने के कुछ दिनों बाद वह शादी व नौकरी का झांसा देकर 14 अक्तूबर 2023 को उसे होटल में ले गया। वहां यह कहकर रोक लिया कि कल सुबह अधिकारी से मिलने चलना है। रात में उसने दुष्कर्म किया। किसी से शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही फिर शादी का आश्वासन दिया। 26 सितंबर को सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास बुलाकर मारपीट की व मोबाइल पटककर तोड़ दिया। पुलिस को सूचना देने पर भाग निकला। इसके बाद से वह अश्लील वीडियो, फोटो भेज रहा है। किसी से कुछ बताने पर फोटो वायरल करने की भी धमकी देता है।
जॉर्जटाउन में ही नर्सिंग की एक छात्रा से भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जौनपुर निवासी पीड़िता का आरोप है कि रवि सरोज से वह 2022 में मिली, जो एसआरएन में नौकरी करता था। एक ही समाज से होने के कारण दोनों में बातचीत होने लगी। फिर सरकारी जॉब लगते ही शादी करने का वादा कर आरोपी दुष्कर्म करने लगा। बाद में किसी और से सगाई कर ली। पूछने पर कहा कि तुम्हारी नौकरी नहीं लगी और घरवाले ज्यादा दहेज नहीं दे पाएंगे। छात्रा का आरोप है कि उसे व मुंबई में रहने वाले उसके बड़े भाई को देर रात फोन से धमकी दिलवाई जा रही है। एसीपी कर्नलगंज राजीव यादव ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।