
के के मिश्रा संवाददाता।
,संत कबीर नगर। बीती रात दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद, खलीलाबाद के अध्यक्ष, जगत जायसवाल ने कबीर बाल आश्रम, खलीलाबाद में पहुंच कर अनाथ बच्चों के साथ इस प्रकाश पर्व के उत्सव को मनाया और उन्हें इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं। अध्यक्ष ने बच्चों के साथ लक्ष्मी पूजा की और सभी की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने बच्चों को मिठाई, मोमबत्तियां, आतिशबाजी और अन्य उपहार भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


उन्होंने बच्चों को दुलारते हुए कहा कि, दीपों की रोशनी हमें उम्मीद का संदेश देती है और अंधकार से लड़ने की ताकत भी देती है। हमारा जीवन भी इसी लौ की तरह है, जो हमारे समाज के लिए प्रेरणा और सपनों की प्रतीक हैं। जिंदगी में भले ही अंधेरा हो, लेकिन तुम्हारी मेहनत और संघर्ष तुम्हें रोशनी की ओर ले जाएगी।
कार्यक्रम में बच्चों के पालन- पोषण कर रहे आश्रम के व्यवस्थापक/ अभिभावक, और आर्य समाज के संयोजक श्री ओम प्रकाश गुप्ता एवं उनके साथ उनकी पुत्री और पौत्र, साथ में कैफ खान सम्मिलित होते हुए।