
महाकुंभ नगर: महाकुम्भ के सुरक्षित आयोजन के लिए मेला पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई। खासकर आईबी की राज्य गृह विभाग को सौंपी गई रिपोर्ट के बाद सक्रियता बढ़ा दी गई है। वहीं एडीजी जोन भानु भास्कर स्वयं लगातार मेला क्षेत्र का पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। हर एक व्यक्ति की जांच करने के आदेश का पालन करने की हिदायत दी गई है।



हाल ही में आतंकी पन्नू के बाद सोशल मीडिया एक्स पर एक युवक ने महाकुम्भ में बम धमाके की धमकी दी थी। वहीं रूस के एक नागरिक का मेला क्षेत्र में बिना वीजा के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। रूसी नागरिक 15 दिन तक मेला क्षेत्र में ही ठहरा था। उधर, आईबी व एलआईयू ने राज्य गृह विभाग को मेला में अघोरी अथवा अन्य किसी भी वेश में संदिग्ध व्यक्ति के आने की आशंका व्यक्त की है। इस पर एडीजी जोन ने सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक नहीं होने की हिदायत दी है।
खुद एडीजी जोन भानु भास्कर ने गुरुवार को नैनी पुराने पुल व यमुना पुल, पार्किंग स्थल, मार्गों, पांटून पुलों, खाक चौक, झूंसी स्थित घाटों, महिला थाना, संकट मोचन मार्ग आदि का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का जायजा लिया। अरैल घाट व डीपीएस कॉलेज क्षेत्र, एनडीआरएफ कैम्प परिसर, बैरक, भोजनालय व अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया।